15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने 14 जून 2025 को विशेष ट्रैफिक प्लान और शटल सेवा व्यवस्था लागू की है। यह प्लान सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
शटल सेवा कहां से मिलेगी?
नैनीबैण्ड-2, नैनीताल रोड भवाली व सैनिटोरियम पार्किंग
पेट्रोल पंप भवाली
ब्लॉक पार्किंग, भीमताल
खैरना
डॉट चौराहा, नैनीताल
आईएसबीटी गौलापार, हल्द्वानी
रोडवेज/केमू स्टेशन, हल्द्वानी
रेलवे स्टेशन, काठगोदाम
चौपहिया वाहन के लिए पार्किंग स्थल
पनीराम ढाबा (कैंची धाम से 1.5 किमी अल्मोड़ा रोड की ओर)
भवाली चौराहा – पुराना रोडवेज स्टेशन
नैनीबैण्ड-2, नैनीताल रोड
सैनिटोरियम, भवाली
फरसौली परिवहन निगम पार्किंग
रामलीला मैदान, भवाली
विकास भवन पार्किंग, भीमताल
ये वाहन रहेंगे पूरी तरह प्रतिबंधित:
सभी भारी वाहन (ट्रक, ट्रैक्टर)
दोपहिया वाहन इन स्थानों से आगे प्रतिबंधित
नारीमन तिराहा, काठगोदाम
नैनीताल तिराहा, कालाढूंगी
बाईपास तिराहा, विकास भवन
डॉट चौराहा, नैनीताल
मस्जिद तिराहा, भवाली
अलग-अलग रास्तों से आने वाले श्रद्धालु कहां पार्क करें वाहन ?
हल्द्वानी/काठगोदाम (ज्योलीकोट मार्ग): सैनिटोरियम पार्किंग
नैनीताल से: सैनिटोरियम पार्किंग
भीमताल से: विकास भवन पार्किंग
अल्मोड़ा की ओर से: खैरना पार्किंग
डायवर्जन प्लान (सड़क मार्ग परिवर्तन):
ज्योलीकोट से आने वाले टैक्सी वाहन भवाली से नैनीबैण्ड-2 → नैनीबैण्ड-1 → खुटानी बैण्ड → मुक्तेश्वर → क्वारब होकर भेजे जाएंगे।
भीमताल से आने वाले वाहन भी खुटानी बैण्ड → मुक्तेश्वर → क्वारब रूट से डायवर्ट होंगे।
अल्मोड़ा/जागेश्वर/बागेश्वर से मैदानी क्षेत्र (हल्द्वानी) को जाने वाले वाहन क्वारब से नथुवाखान → मुक्तेश्वर → खुटानी बैण्ड → भीमताल → हल्द्वानी भेजे जाएंगे।
रानीखेत की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहन खैरना से क्वारब होते हुए मुक्तेश्वर रूट से भेजे जाएंगे।