भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को चमोली तहसील में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और बीएलओ सुपरवाइजरों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। आयोग के अवर सचिव श्री दिलीप महतो की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव से जुड़ी तैयारियों, मतदाता सूची पुनरीक्षण और आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई।
चमोली में बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और स्थानांतरण की प्रक्रिया, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा और ई-पंजीकरण के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अवर सचिव ने अधिकारियों को मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने और घर-घर जाकर सत्यापन कार्य में सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और किसी को मतदान से वंचित न रखा जाए। इसलिए बीएलओ एवं उनके सुपरवाइजरों की भूमिका बेहद अहम है।