उत्तराखंड सरकार पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नजर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार, 17 जून 2025 को देहरादून स्थित सूचना निदेशालय, रिंग रोड में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए एक विशेष निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पत्रकारों के लिए 17 जून को लगेगा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर
इस हेल्थ कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और सूचना विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है, जिसमें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच करेगी और आवश्यक परामर्श देगी। शिविर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा और दिनभर चलेगा।
265 से अधिक मेडिकल जांचें होंगी मुफ्त
डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डॉ. आशुतोष सयाना ने जानकारी दी कि इस शिविर में हृदय, नेत्र, त्वचा, दंत, मानसिक स्वास्थ्य, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, ईएनटी, सर्जरी और यूरोलॉजी समेत विभिन्न विभागों के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। डॉक्टरों में डॉ. विवेकानंद सत्यावली, डॉ. अंकुर पांडे, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. नितिन शर्मा, डॉ. शांति पांडे, डॉ. अमर उपाध्याय, डॉ. चित्रा जोशी, डॉ. अनिल जोशी, डॉ. देवाशीष सवाई, डॉ. योगेश्वरी, डॉ. दिनेश चौहान और डॉ. मनोज विश्वास प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदनशीलता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पत्रकार समाज का एक अहम स्तंभ हैं और उनका स्वस्थ रहना समाज के लिए भी ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि पत्रकारों और उनके परिवारों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएं। इसी सोच के तहत यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है।