प्रदेश सरकार ने गुरुवार रात नए दायित्वधारियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें नैनीताल जिले के दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दायित्व मिला है.
दो बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके दीपक मेहरा को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। दीपक मेहरा वर्तमान में भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी हैं।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ नेता दिनेश आर्य को उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश आर्य का परिवार लंबे समय से भाजपा से जुड़ा है.
दिनेश आर्य के पिता भी भाजपा के वरिष्ठ नेता थे. दोनों नेताओं के राज्य मंत्री बनने के बाद लोग उनको बधाई देकर उनका स्वागत कर रहे हैं. आर्य का कहना है कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वो उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.
देखें दायित्वधारियों की सूची

