एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी यात्री शंकर मिश्रा पर चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयरलाइन की ओर से यह जानकारी दी गई है। शंकर मिश्रा अब 4 महीनों तक एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा।
शंकर मिश्रा पर महिला यात्री पर पेशाब करने का आरोप है। इस मामले को लेकर शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी 7 जनवरी को हुई थी। आरोपित मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि 42 दिनों तक शंकर मिश्रा फरार था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपित की तलाश की थी। वह मुंबई का रहने वाला है। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने चुपी तोड़ते हुए कहा की “हमें इस स्थिति को जिस तरह से निपटना चाहिए था, उसमें हम विफल रहे हैं.”
