धामी कैबिनेट की बैठक में छह अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, विस्तार से समझें

धामी कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. कैबिनेट में भूतत्व विभाग में 18 नए पद को मंजूरी दी है. इसके साथ ही आसन नदी के दोनों किनारों पर बाढ़ क्षेत्र घोषित करने को मंजूरी दी है.

विस्तार से समझें प्रस्ताव

जैव प्रौद्योगिकी परिषद की विभागीय संरचना में बदलाव
हल्द्वानी और देहरादून स्थित जैव प्रौद्योगिकी परिषद के कुल 46 पदों को बिना संख्या बदले एकीकृत किया गया, और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव को मंजूरी दी गई।

भूतत्व विभाग में 18 नए पद मंजूर
बागेश्वर में भू-धंसाव की जनहित याचिका के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर विभाग में 18 अतिरिक्त पदों को कैबिनेट ने स्वीकृति दी।

आसन नदी के दोनों किनारों पर बाढ़ क्षेत्र घोषित
देहरादून की आसन नदी के भट्टा फॉल से बैराज तक के 53 किमी क्षेत्र को बाढ़ मैदान घोषित कर अंतिम अधिसूचना जारी की गई, कुछ निर्माण कार्यों को भी मंजूरी मिली।

निरीक्षण भवन पीपीपी मोड पर यूआईआईडीबी को सौंपे जाएंगे
रानीखेत, उत्तरकाशी, दुग्गलबिट्टा, हर्षिल और ऋषिकेश के गेस्ट हाउस अब पीपीपी मोड पर चलेंगे, इससे विभाग को राजस्व और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

Allied Healthcare Professionals के लिए राज्य परिषद का गठन
राष्ट्रीय आयोग अधिनियम-2021 के तहत उत्तराखंड में Allied और Healthcare Professionals के लिए राज्य स्तरीय परिषद बनाए जाने को मंजूरी मिली।

महिलाओं और बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री बहुमुखी सहायता निधि’
शराब बिक्री पर सैस से बनेगा फंड, आपदा में अनाथ बच्चों, निराश्रित और वृद्ध महिलाओं को मिलेगी तत्काल आर्थिक मदद, कोचिंग, पोषण किट व स्किल डवलपमेंट भी योजना में शामिल।