उत्तराखंड के इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, दून में यहां नदी के कटाव से सड़क क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है.

उत्तराखंड के इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है.

देहरादून में बिधौली मार्ग पर नदी के कटाव से सड़क क्षतिग्रस्त

भारी बारिश ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों तक तबाही मचाई हुई है. जहां पहाड़ों से भूस्खलन की खबर सामने आ रही हैं. वहीं राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आ रही हैं.

वाहनों की आवाजाही बंद

देहरादून में अत्यधिक बरसात होने के कारण प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत नन्दा की चौकी-बिधौली मार्ग फन एंड फूड के पास नदी के कटाव के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते उक्त मार्ग को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

पुलिस ने की वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील

कैंट-जामुनवाला- फुलसनी-पौधा- विधौली
सुद्दोवाला-मांडूवाला- दूँगा-बिधौली