पौड़ी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. श्रीनगर रोड पर बैग्वाड़ी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार में सवार दो युवक बुरित तरह से घायल हो गए। कोतवाली पौड़ी को मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी देते हुए पौड़ी कोतवाली की प्रभारी कोतवाल अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी ले जाएगा। बताया कि दोनों घायलों को चोटें आई हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायलों हालत खतरे से बाहर है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। घायलों की पहचान 22 वर्षीय चेतन बड़कोट और 22 वर्षीय हिमांशु हरियाणा निवासी के रूप में हुई है।