नैनीताल पुलिस ने आगामी नव वर्ष के अवसर पर कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए यातायात प्लान तैयार किया है. बता दें पुलिस की ओर से जारी किया ये प्लान 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेगा. ताकि कैंची धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से राहत मिल सके.
ये है ट्रैफिक प्लान
- काठगोदाम- ज्योलिकोट- भवाली मार्ग से कैंची धाम आने वाले वाहनों को नैनीबैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग और परिवहन पार्किग में पार्क कराया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा.
- काठगोदाम-भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल, फरसौली रोडबेज, रामलीला ग्राउंड. नगर पालिका ग्राउंड में पार्क किया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा.
- अल्मोड़ा/बागेश्वर और पहाड़ों से आने वाले वाहन जो हल्द्वानी जा रहे हैं, उन्हें रामगढ तिराहा, क्वारब पुल और मोना- नथुवाखान मार्ग से भेजा जाएगा.
- कैंची धाम में पार्किंग भर जाने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जाएगी, और वहां से श्रद्धालुओं को पैदल ही कैंची धाम भेजा जायेगा.
- वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग कैंची धाम में ही होगी. सभी सरकारी वाहनों के लिए पार्किंग हरतपा मोड पर होगी.
- अल्मोड़ा-बागेश्वर-रानीखेत और अन्य पहाड़ी क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा और पैदल ही कैंची धाम भेजा जाएगा.
ये है पार्किंग की व्यवस्था
नैनीबैण्ड (50 वाहन), विकास भवन भीमताल (40 वाहन), फरसौली रोडबेज (35 वाहन), रामलीला ग्राउंड (70 वाहन)
नैनीबैण्ड द्वितीय- (40 वाहन), सेनीटोरियम भवाली (50 वाहन), परिवहन पार्किग भवाली (52 वाहन)