Ramnagar road accident रामनगर में नेशनल हाईवे पर बीती रात कार और बाइक की जोड़कर भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत की खबर के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह (65) की काशीपुर में दुकान है. शाम को वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. इस बीच हल्दुआ के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया.
चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया मामले को लेकर मृतक के परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.