Rishabh pant update: तो आंख लगने से नही बल्कि इस वजह से हुआ था ऋषभ पंत के साथ कार हादसा

शुक्रवार को सुबह कार हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही हैं।अस्पताल प्रबंधन अब सीधे परिजनों और बीसीसीआई से ही इलाज के संबंध में जानकारी साझा कर रहे हैं।वही दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात की..जिसके बाद उन्होंने बताया की अब वह स्थिर है और ठीक हो रहे है।बीसीसीआई के हमारे डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। जय शाह इसकी निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल वह यहीं भर्ती रहेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ ने मुझे बताया कि उसने (अपनी कार को) गड्ढे से बचाने की कोशिश की थी जिस वजह से यह हादसा हुआ।