National Games : रायपुर स्टेडियम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी, खिलाड़ियों को परोसा भोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रायपुर के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को भोजन परोसा और खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

सीएम ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहे विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों से बात कर उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने शूटिंग रेंज की व्यवस्थाओं को परखा। सीएम ने कहा कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की अच्छी शुरुआत हुई है राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी खिलाड़ी देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। खिलाड़ियों और दर्शकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल का अनुभव राज्य के लिए काफी कारगर साबित होगा। हर राज्य के खिलाड़ियों को वहां के खान पान के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय खेल का अपडेट अधिकारियों से ले रहें हैं और स्वयं भी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।