विवादों में आया 38th National Games, डायरेक्टर पर मैच फिक्सिंग का आरोप

उत्तराखंड में इन दिनों चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल (38th National Games) अब एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। सोमवार को गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने प्रतियोगिता में हेराफेरी की रोकथाम (पीएमसी) की सिफारिश को स्वीकार करते हुए ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक टी प्रवीण कुमार को कथित तौर पर 16 भार वर्गों में से 10 के परिणाम फिक्स करने के आरोप में हटा दिया।

आरोप है कि टी प्रवीण कुमार ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिलाने के नाम पर 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपए में परिणाम तय कर दिए थे। स्पर्धाओं के परिणाम पहले से ही तय थे और इस पूरे मामले में प्रतियोगिता में व्यापक हेराफेरी की गई थी। शिकायत के बाद, जीटीसीसी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डीओसी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की और उनकी जगह एस दिनेश कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया।

इस घटना के बाद पीएमसी ने अन्य खेलों के निदेशकों को भी बदलने की सिफारिश की है, ताकि अन्य घोटालों की आशंका को टाला जा सके। विवाद पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने निष्पक्ष खेलों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि एथलीटों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का वास्तविक अवसर मिलना चाहिए।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ओलंपिक संघ एक स्वतंत्र इकाई है और यह उनका आपसी मसला है। बता दें ये बयान सीएम धामी ने रायपुर स्टेडियम में दिया।