इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तरी सिक्किम में भारतीय सेना को ले जा रहा ट्रक खाई में जा गिरा। ट्रक खाई में गिरने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा लाचेन से करीब 15 किलोमीटर दूर जेमा में सुबह करीब 8 बजे हुआ।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया।दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर ज़ेमा में हुआ।सिक्किम हादसे पर राजनाथ सिंह ने भी शोक जताया हैं।
