अंकिता हत्याकांड में आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के ममाले पर आज फैसला टल गया है। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से समय की मांग की है। अंकिता हत्याकांड के आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के मामले में अब 10 जनवरी को फैसला किया जाएगा। आप को बता दे की एसआईटी की तरफ से बीते नौ दिसंबर को अदालत में अर्जी लगाई गई थी,जिसमें तीनों आरोपियों से उनकी सहमति मांगी गई थी।मंगलवार को गोलमोल जवाब मिलने और इस मामले में बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत को आज यानी 5 जनवरी को नार्को टेस्ट कराने और न कराने पर अपना फैसला सुनाना था। वही अजय पंत की माने तो इस केस में अभियोजन पक्ष के साथ हैं और अंकिता के पिता की ओर से पैरवी कर रहे हैं, लेकिन फैसले को 10जनवरी तक टाल दिया गया .
आप को बता दे की पहली सुनवाई में पुलकित और सौरभ ने सहमति प्रदान की जबकि अंकित ने दस दिन का वक्त माँगा दस दिन बाद हुई अगली सुनवाई में तीनों ने नार्को टेस्ट से इनकार कर दिया। पुलकित और सौरभ ने पूर्व में दी सहमति का पत्र वापस ले लिया।
