अल्मोड़ा में जिला कौशल विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (2022-26) और मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार और आजीविका सुनिश्चित करने के लिए समयानुकूल कौशल प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को न केवल मौजूदा कौशल में दक्ष बनाने, बल्कि उन्हें नए कौशल सीखने के लिए भी प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को 100% रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत अब तक 37 युवाओं को जापान में रोजगार मिला है, जिनमें अल्मोड़ा जिले के 6 युवा शामिल हैं। इसके अलावा “स्किल कम्पटीशन” के आयोजन पर भी चर्चा हुई, जो प्रत्येक दो वर्ष में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है।