अल्मोड़ा के सल्ट में एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. 50 साल के अधेड़ व्यक्ति ने पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची की चीख-पुकार सुन उसकी मां आरोपी के घर पहुंची. तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
मामला तीन सितंबर का बताया जा रहा है. सल्ट की तहसील भिकियासैंण के एक गांव में दोपहर में पांच साल की बच्ची अपने घर पर खेल रही थी. खेलते-खेलते मासूम अपने पड़ोसी के घर पहुंची. आरोपी की बच्ची को अकेले देख नियत बिगड़ गई. आरोप है की पड़ोसी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची को घर पर ना पाकर उसकी मां ने तलाश शुरू की.
बच्ची को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते उसकी मां पड़ोसी के घर पहुंची. किशोरी की चीख-पुकार सुन उसकी मां बच्ची को आरोपी के चुंगल से छुड़ा लाई. पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी पटवारी और तहसील प्रशासन को दी है. पटवारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. घटना से स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति है.