उत्तराखंड के इन जिलों के भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार, 27 सितंबर को उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का पूर्वानुमान है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए आवश्यक सावधानी बरती जा सके।