भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड समेत देश के सात राज्यों में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। उत्तराखण्ड के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के अनुसार उत्तराखण्ड की दो विधानसभा- बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव होंगे। इन दोनों सीटों के लिए मतदान आगामी 10 जुलाई और मतगणना 13 जुलाई को होगा।
निर्वाचन आयोग ने की तारीखों की घोषणा
बता दें बद्रीनाथ से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी के भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बद्रीनाथ की सीट खाली हो गई थी। जबकि मंगलौर विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। दोनों सीटों पर उपचुनावों 10 जुलाई को होने हैं।
