यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन लोग गंभीर घायल

चंपावत से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मंगलवार शाम 6:30 बजे बाराकोट ब्लॉक के तड़ीगांव में एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार तड़ीगांव में कार हड़स्व का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. चालक की पहचान मनोज कुमार (28) पुत्र उमेश राम निवासी तड़ीगांव और संजय तिवारी (28 ) पुत्र उमेश चंद्र निवासी डोबाभागू के रुप में हुई. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि अजय कुमार पुत्र हरीशराम मामूली रूप से चोटिल हो गए.

दुर्घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाला कर अस्पताल पहुंचाया. मनोज और संजय की हालत गंभीर देख दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है चालक मनोज कुमार सवारी छोड़ने के लिए तड़ीगांव आया था. गाड़ी को बैक करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.