अवैध मदरसा और नमाज स्थल तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम पर पथराव, मचा हड़कंप

हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को इंदिरानगर में स्थित अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए जेसीबी के साथ पहुंची. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया.

मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस बल, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया. जिसमें एसडीएम सहित कई पुलिकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी घायल हो गए. इसके साथ ही जेसीबी का शीशा भी टूट गया. भारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी नगर निगम का अभियान जारी है।