उत्तराखंड में कल से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में विपक्ष के विधायकों ने भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सरकार विधानसभा का सत्र बढ़ाने से डरती है।
कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा की राज्य सरकार केवल दो दिन में सत्र की औपचारिकता पूरी कर इसे पूरा कर देती है। जबकि विपक्ष के पास सवालों की पूरी किताब भरी हुई है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उत्पीड़न करने सहित कई ऐसे मामले हैं जिन्हें कांग्रेस खुलकर विधानसभा में उठाएगी. लेकिन यह सरकार सवालों के जवाब देने से भागती है इसीलिए सत्र की अवधि को कम करती है और ना ही सरकार के मंत्री विधायकों के सवालों के ठीक से जवाब दे पाते हैं इसलिए इस बार भी कांग्रेस जनता के मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने का काम करेगी।
