मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निर्देश: प्रदेश की सभी सड़कों को जल्द बनाया जाए गड्ढा मुक्त, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से हो पुनर्निर्माण
सड़क मरम्मत कार्य में तेज़ी लाने और पुलों के शीघ्र निर्माण पर दिया ज़ोर, जनपदों के प्रभारी सचिवों को किया गया सक्रिय

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए, ताकि आम जनता को सुगम, सुरक्षित और बेहतर यातायात सुविधा मिल सके। बैठक में यह जानकारी दी गई कि अब तक 52 प्रतिशत पैचवर्क का कार्य पूरा किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि शेष कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनपदों के प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों का नियमित दौरा करें, जनता से सीधा संवाद स्थापित करें और विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को गति दें।
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में जरूरी आधारभूत संरचनाओं का पुनर्निर्माण शीघ्रता से किया जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से क्षतिग्रस्त पुलों के शीघ्र निर्माण और नए पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और सशक्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी विभागों को समन्वय और सजगता के साथ कार्य करना होगा।”
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगौली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव श्री विनीत कुमार एवं लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के इस निर्देश से साफ है कि राज्य सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर गंभीर है और सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने वाली।

Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.info/en-NG/register-person?ref=YY80CKRN