आसमान से बरसेगा कहर! अगले 5 दिन उत्तराखंड में तबाही मचाएगी बारिश

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक आसमान से आफत बरसने वाली है। मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 3 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने इसे बेहद गंभीर मानते हुए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है।

3 सितंबर तक उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 30 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में जमकर बारिश हो सकती है। 31 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले मूसलाधार बारिश की चपेट में रहेंगे। 1 सितंबर को हालात और बिगड़ सकते हैं, जब देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। इसके अलावा बाकी जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है। 2 सितंबर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 3 सितंबर को राज्य के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

पहाड़ों में भूस्खलन की आशंका

आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और राहत-बचाव दलों को हर वक्त तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। खासकर संवेदनशील इलाकों और हाईवे पर पहले से ही मशीनरी और संसाधन तैनात करने को कहा गया है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी-नालों के पास जाने से परहेज करने की सख्त सलाह दी गई है। पहाड़ों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की गई है। यानी आने वाले पांच दिन उत्तराखंड के लिए बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं।