उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी

पुलिस कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां आपको बता दे पुलिसकर्मियों को अब परिवार के सदस्यों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाने के लिए छुट्टी मिलेगी। शनिवार को संवाद के दौरान पुलिसकर्मियों ने एकत्रित होकर डीजेपी अशोक कुमार को अपनी समस्याएं बताई। पुलिस लाइन में डीजेपी के साथ संवाद में डीएसपी ,इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर ,एएसआई हेड, कांस्टेबल और सिपाहियों ने हिस्सा लिया। जिस दौरान सभी ने पुलिसिंग को बेहतर करने के सुझाव भी दिए साथ ही समस्याओं के निस्तारण की कार्य योजना बताई। छुट्टी के विषय में डीजेपी अशोक कुमार ने कहा कि आकस्मिक छुट्टी के प्रार्थना पत्र व्हाट्सएप पर भी दिए जा सकते हैं। विचार विमर्श के बाद तत्काल छुट्टी मंजूर की जाएगी।