UKSSSC पेपर लीक! भर्ती प्रक्रिया पर फिर उठे सवाल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) होने के आरोप सामने आए हैं। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा का पेपर करीब 11:30 बजे उनके पास पहुंच गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब उनका पेपर मिलान किया गया तो पता चला कि पूरा सेट पहले ही बाहर पहुंच चुका था।

संघ का कहना है कि इस खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पेपर लीक की पुष्टि होगी या नहीं, लेकिन बेरोजगार संघ ने मामले की जांच की मांग की है। इस घटनाक्रम के बाद आयोग और सरकार पर सवाल उठे हैं कि भर्ती प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।