ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 350 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर होने से ट्रेन के चार डब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जिसके कारण ये हादसा हो गया।
हादसा शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर बहनगा बाजार स्टेशन का बताया जा रहा है। बता दें ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन की ओर जा रही थी। हादसे में 50 यात्रियों की मौत और 350 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

Everything about this post radiates excitement — loved it!
You consistently create content that is helpful, thoughtful, and well crafted.