उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जी हाँ मकर सक्रांति के मौके पर कल एक नर कुत्ते, टॉमी और एक मादा कुत्ते, जेली की शादी रीती रिवाज के साथ हुई। शादी में उपस्थित लोगों ने जमकर ढोल नगाड़ों में ठुमके लगाए टॉमी के मालिक दिनेश ने बताया की शादी में देसी घी का खाना परोसा गया, जिसे आस-पड़ोस के कुत्तों में भी बांटा गया। इसके लिए लगभग 40,000-45,000 रुपये खर्च किए गए हैं।