जिला आबकारी की टीम ने देहरादून में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है. आबकारी विभाग की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें आबकारी विभाग ने रायपुर लाडपुर स्थित घर से भारी मात्रा में अवैध इंपोर्टेड शराब का जखीरा बरामद किया।
बताया जा रहा है आरोपी चंडीगढ़ से तस्करी कर विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की 34 पेटी लाये थे. जिसमें वेलेंटाइन, जेगरमिस्टर, जैकब ग्रीक, ब्लैक लेबल, रॉयल स्टेज आदि इंपोर्टेड ब्रांड की शराब शामिल है. आबकारी विभाग की टीम ने मकान की तलाशी लेने पर खड़ी कार से छह पेटी विदेशी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है. टीम ने कुल 40 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
