खिलाड़ियों को दोहरी सौगात : हल्द्वानी में बनेगा खेल विश्वविद्यालय, आठ शहरों में खुलेंगी 23 स्पोर्ट्स अकादमियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कार्यकाल के पांचवें साल में प्रदेश के खिलाड़ियों को दो बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। पहली सौगात हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय के रूप में है, जिसका शिलान्यास खेल दिवस पर किया जाएगा। दूसरी सौगात है प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना, जो राष्ट्रीय खेलों के दौरान विकसित खेल ढांचे को उपयोग में लाने और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का मजबूत प्लेटफॉर्म देने का काम करेंगी।

: हल्द्वानी में बनेगा खेल विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन फैसलों का मकसद न सिर्फ खेलों को बढ़ावा देना है, बल्कि खिलाड़ियों को जरूरी संसाधन और माहौल उपलब्ध कराना भी है। हल्द्वानी में बनने वाला खेल विश्वविद्यालय और विभिन्न शहरों में खुलने वाली 23 अकादमियां, उत्तराखंड को खेल राज्य के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगी। इन अकादमियों की स्थापना देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, टिहरी, पिथौरागढ़, श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुड़की जैसे शहरों में की जाएगी, जहां हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खेल गतिविधियां संचालित की गई थीं और आधारभूत ढांचा विकसित हुआ है। इससे एक ओर खेल संसाधनों का बेहतर रखरखाव हो सकेगा, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों को स्थायी और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा।

खेलों में नई ऊंचाई छू रहा है उत्तराखंड

सीएम धामी के मुताबिक, उनके कार्यकाल के चौथे वर्ष में उत्तराखंड ने खेलों के क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग लगाई। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से राज्य की राष्ट्रीय खेल छवि को नई पहचान मिली। गोवा में आयोजित पिछले राष्ट्रीय खेलों में जहां उत्तराखंड ने सिर्फ 24 पदक जीते थे, वहीं इस बार 100 से ज्यादा पदक जीतकर सातवां स्थान हासिल किया गया।

नई खेल नीति बनी गेमचेंजर

वर्ष 2021 में घोषित नई खेल नीति ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में नया अध्याय जोड़ा। ओलंपिक पदक विजेताओं को एक से दो करोड़ तक की राशि देने का प्रावधान हुआ। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वालों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। अब तो बड़ी प्रतियोगिताओं में सिर्फ भाग लेने मात्र पर भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल लगातार ऊंचा हो रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तराखंड को अब खेल भूमि के रूप में भी जाना जा रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस पहचान को और मजबूत करें और खिलाड़ियों को वह हर सुविधा दें, जिसके वे हकदार हैं। खेल विश्वविद्यालय और 23 अकादमियों की स्थापना इसी दिशा में हमारा संकल्प है।” इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से काम जारी है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तराखंड देश के अग्रणी खेल राज्यों में शुमार होगा।