SDRF ने बरामद किया बरसाती नाले में बही बच्ची का शव, परिजनों में छाया मातम

एसडीआरएफ की टीम ने एक दुखद घटना के बाद बरसाती नाले में बहे पांच साल की प्रियंका का शव सुस्वा नदी के किनारे से खोज निकाला है। बच्ची के शव मिलने से परिवार में गहरा शोक छा गया है।

SDRF ने बरामद किया बरसाती नाले में बही बच्ची का शव

बुधवार को लक्खीबाग क्षेत्र में प्रियंका तेज बहाव में बह गई थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने उसकी खोज के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गुरुवार को टीम ने बच्ची का शव दूधली चौकी के निकट नदी के किनारे पाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में आज भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही, राज्य के अन्य जिलों में भी गर्जन और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सावधानी बरतने की अपील की गई है।