जोशीमठ आपदा के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही हैं। जी हाँ आपको बता दे जहाँ प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज, जोकि 6 जनवरी 2023 को 540 एलपीएम था, वो अब घटकर 100 एलपीएम हो गया हैं। सचिव आपदा प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी। डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा की जोशीमठ की स्थिति का जायजा लेने के लिए यहाँ विभिन्न संस्थाएं काम कर रही हैं, जिसकी जल्द ही फाइनल रिपोर्ट आएगी। साथ ही जोशीमठ के लोगों को आश्रय देने के लिए राहत शिविरों में पर्याप्त क्षमता है।
