देहरादून में अपराध पर लगाम लगाने और संदिग्धों की पहचान के लिए देहरादून पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया. एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन किया गया।
पुलिस ने वसूला 23 लाख 80 हजार का जुर्माना
सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 2743 व्यक्तियों का सत्यापन किया, जिनमें बाहरी राज्य से आए मजदूर, घरेलू कामगार और किरायेदार शामिल थे। सत्यापन के इस सघन अभियान में 214 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई, वहीं 06 संदिग्ध दोपहिया वाहन बरामद कर लावारिस श्रेणी में दर्ज किए गए। पुलिस ने सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले 238 मकान मालिकों पर 83 मामलों में पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 23 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
जारी रहेगा पुलिस का अभियान
इसके अलावा पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 177 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 44,250 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि अपने-अपने क्षेत्रों में किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी लोगों का सत्यापन सघन रूप से किया जाए ताकि अपराधियों और संदिग्ध तत्वों पर नजर रखी जा सके और समय रहते कार्रवाई की जा सके।