उत्तराखंड में ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के सेट पर पहुंचे फिल्म विकास परिषद के CEO, सनी देओल से की मुलाकात

देहरादून के हल्दूवाला में चल रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के सेट पर मंगलवार को उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी और संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय पहुंचे। वहां उन्होंने अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की।

बंशीधर तिवारी ने की सनी देओल से मुलाकात

मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की प्रगतिशील फिल्म नीति, शूटिंग परमिशन, लोकेशन की विविधता और प्रशासनिक सहयोग जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई। बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग फरवरी से जारी है और इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार शामिल हैं।

हल्दूवाला में बनाया है फिल्म का सेट

फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है, जिसका भव्य सेट हल्दूवाला में बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट से रोज़ाना 350 से अधिक स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिल रहा है। वर्तमान में उत्तराखंड में कई प्रमुख हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों की शूटिंग चल रही है, जिससे प्रदेश तेजी से एक लोकप्रिय फिल्म निर्माण स्थल के रूप में उभर रहा है।