उत्तराखंड में मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने 22 जुलाई के लिए पूर्वानुमान जारी कर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर किया है. इसके साथ ही संवदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है.
IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
