सोने के भाव में भारी उछाल, चांदी भी हुआ महंगा, यहां जाने कितना रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 71 हजार रुपये के पार हो गई है वहीं चांदी के भाव 81 हजार रुपये प्रति किलो के पार हो गए हैं।

तेजी से बढ़ रहे हैं सोने चांदी के दाम

सोने चांदी के दामों में अकसर उतार चढ़ाव देखने मिलता ही हैं। लेकिन आज देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 71,630 रुपए है वहीं चांदी की बात की जाए तो चांदी का रेट 84,600 रुपए प्रति किलो हो गया है वहीं 8 अप्रैल को यही सोने के रेट 71,620 रुपए था और चांदी 84,500 रुपए प्रति किलो।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम

BBC में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मद्रास गोल्ड एंड डायमंड मर्चेंट्स एसोसिएशन के महासचिव शांता कुमार का कहना है कि दुनियाभर में सोने के दाम लंदन बुलियन मार्केट से तय होते हैं आपको बता दें कि ये दुनिया में सोने के लेनदेन का प्रीमियर प्लेटफार्म है। जब-जब इस बाज़ार में सोने के दाम ऊपर जा रहे हैं जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में देखने मिल रहा है। इसके अलावा 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत 83 रुपए है जो लगातार गिरता जा रहा है ये भी सोने के दामों के बढ़ने के पीछे का एक कारण है।

युद्ध की स्थिति भी है एक बड़ा कारण

एक्सपर्ट्स की मानें तो जियोपॉलिटिकल उथल-पुथल से भी सोने के रेट में उतार चढ़ाव देखने मिलता है। जिसमें युद्ध की स्थितियां भी शामिल हैं। जैसे कुछ समय पहले रुस-यूक्रेन और गाजा-फिलीस्तीन के युद्ध के समय भी सोने के दामों में उछाल देखा गया था।          वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की वेबसाइट की मानें तो भारत में सोने की एक साल की डिमांड का लगभग 50 फ़ीसदी हिस्सा शादियों और त्योहारों से आता है। इस वजह से भी सोने के दामों में उछाल देखने मिलता है।

मिस्ड कॉल से पता करें सोने चांदी के भाव

अगर आप घर बैठे 24 और 22 कैरेट गोल्ड रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें। जिसके बाद कुछ ही देर में SMS के माध्यम से आपको नए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी