चारधाम यात्रा के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केस्ट्रल एविएशन का एक हेलीकॉप्टर, जो केदारनाथ की ओर जा रहा था, वह शनिवार को फाटा–सोनप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बडासू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने बडासू हेलीपैड से उड़ान भरी थी और उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलट को बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल 6 लोग सवार थे।
पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। अन्य यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे की जांच शुरू हो चुकी है। प्रथमदृष्टया हादसे की वजह मानकों की अनदेखी बताई जा रही है।