अष्टमी पर्वन के अवसर पर लोहाघाट क्षेत्र में धूमधाम से उत्सव मनाया गया। 12 गांवों के देव डांगर ढोल नगाड़ों के साथ प्रसिद्ध रिशेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और लोहावती नदी में पर्व स्नान किया। इस दौरान देव डांगरों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

सुबह से ही क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। दोपहर बाद सिरमौली, बिसुंग, कोली ढेक, कलीगांव, राईकोट, चौड़ी, ईराकोट, भुमलाई, खतेरा, डेंसली और बनीगांव से देव डांगरों का जत्था ढोल नगाड़ों के साथ रिशेश्वर महादेव मंदिर की ओर प्रस्थान किया। भक्त जयकारे लगाते हुए उनके साथ चल रहे थे, और मार्ग में देव डांगरों पर पुष्प व अक्षत वर्षा कर रहे थे।

मंदिर पहुंचने पर, देव डांगरों ने लोहावती के संगम में पर्व स्नान कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। अष्टमी पर्व के मौके पर मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिससे भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस पर्व को क्षेत्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया ।

