हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार, छह कार्मिक निलंबित, सीएम ने दिए जांच के निर्देश

हरिद्वार जेल से दो बंदियों के भाग जाने की घटना पर छह कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं. उप महानिरीक्षक कारागार इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे.

सीएम धामी ने दिए जांच के निर्देश

बता दें भागने वाले बंदियों में एक निरूद्ध सिद्धदोष पंकज, पुत्र मगन लाल और एक विचाराधीन बंदी राजकुमार, पुत्र रक्षाराम शामिल हैं. दोनों कैदी 11 अक्टूबर की शाम को जेल से फरार हो गए. जिसके बाद संबंधित छह कार्मिकों को निलंबित कर दिया है. सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें सभी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड किया गया है. जांच के बाद प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

इन्हें किया सस्पेंड

प्यारे लाल आर्य – प्रभारी अधीक्षक/कारापाल
कुवर पाल सिंह – उप कारापाल सर्किल जेलर/चक्राधिकारी
प्रेमशंकर यादव – दिन हेड वार्डर
विजय पाल सिंह – हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड
ओमपाल सिंह – बदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल
नीलेश कुमार – हेड वार्डर प्रभारी गेटकीपर