अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम देवभूमि उत्तराखंड में भी देखने को मिली. जगह-जगह मठ मंदिरों में भजन कीर्तन, प्रसाद वितरण और शोभायात्राएं निकाली गई. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी लोग भगवान राम की भक्ति में डूबे दिखे.
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में मसूरी की जनता ने सनातन धर्म मंदिर से लेकर गांधी चौक तक शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा में मुश्लिम समाज ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान सभी लोग जय श्री रम के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. चौक-चौराहों पर फूलो की वर्षा कर मिठाई बांटने के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया. बता दें सभी समुदायों ने मिलकर रामलला की झंकिया निकाल कर जय श्री राम के जयकारे लगा कर पहाड़ों की रानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड में जोश भर दिया.
