नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम आयकर विभाग ने छापमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने घर से एक करोड़ 70 लाख 10 हजार रूपये बरामद किए हैं।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित वीरेंद्र अग्रवाल के घर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। वीरेंद्र अग्रवाल का बेटा दीपांशु अकाउंटेट की नौकरी करता है। बता दें वीरेंद्र अग्रवाल का परिवार किराए के मकान में रहता है।
इनकम टैक्स की टीम मौके ने मौके से कुछ दस्तावेज, मोहर, एक करोड़ 70 लाख 10 हजार रूपये बरामद किए गए हैं।सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बरामद की गई पूरी रकम हवाला कारोबार द्वारा अर्जित की गई है।
