गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए दो नवंबर को दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बंद किए जाएंगे. इस विशेष अवसर पर, मां गंगे की डोली गंगोत्री से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भगवती मंदिर मारकंडे के पास करेगी.
इसके बाद, 3 नवंबर को मां भगवती गंगे की डोली मुखवा में शीतकालीन प्रवास के लिए विराजमान हो जाएगी. भक्तों को इस दौरान मां गंगे के दर्शन मुखबा में होंगे, जहां श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर सकेंगे.
बता दें यह आयोजन हर साल श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है, और इसे लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिलता है. मां गंगे के कपाट बंद होने से पहले स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए गंगोत्री धाम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.