कांग्रेस विधायक ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, BJP में हुए शामिल, पत्नी पर लगे थे घोटाले के आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका लगा है। एक और कांग्रेस नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कांग्रेस के आठ बड़े नेताओं ने पिछले तीन दिनों में पार्टी से इस्तीफा दिया है। जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।

राजेंद्र भंडारी ने थामा BJP का दामन

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। रविवार को बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जॉइनिंग की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।

पत्नी पर लगे थे घोटाले के आरोप

बता दें राजेंद्र भंडारी की पत्नी चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर नंदा देवी राजजात के कार्यों में धांधली के आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया था। मामले को लेकर रजनी भंडारी ने कहा है कि सरकार की ताकत के बल पर उन्हें हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मामले को लेकर भंडारी ने कहा था कि भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट 2022 के विधानसभा चुनाव में हार को देखते हुए षड्यंत्र रच रहे हैं। विधायक उनकी पत्नी को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। विधायक सत्ता का गलत इस्तेमाल कर 2011 के मामलों की जांच कर फंसाना चाहते हैं। उनका कहना है कि मामले की पहले ही जांच हो चुकी है। लेकिन विधायक के दबाव में फिर से जांच कराई जा रही है।