पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौके पर मची अफरा-तफरी

अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह मृतक 6 बजे ड्यूटी में गया था। ड्यूटी में पहुंचने के बाद उसने अपनी ही बंदूक से ख़ुद को गोली मार दी। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है।

पुलिस कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

उधर इस मामले में एसएसपी ने कहा कि मृतक कास्टेबल बागेश्वर जिले का रहने वाला है। जो पुलिस लाइन में तैनात था। आज सुबह ड्यूटी में उसने खुद को गोली मार ली। कांस्टेबल ने ये कदम क्यों उठाया किसी को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा की पूरे मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के घर वालों का इंतजार किया जा रहा है l