पहाड़-प्लेन विवाद पर CM ने दी मंत्री को चेतावनी, बोले एकता से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी माफी

उत्तराखंड में पहाड़-प्लेन मामले को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्यवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उत्तराखंड की एकता को तोड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने मंच से स्पष्ट किया कि राज्य की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, फिर चाहे वह कोई भी हो मंत्री, सांसद, विधायक या आम नागरिक। उन्होंने उत्तराखंडवासियों से अपील करते हुए कहा, हम सब एक उत्तराखंड और एक उत्तराखंडी की भावना के साथ मिलकर काम करें और किसी के बहकावे में न आएं।”

धामी सरकार ने यह भी संकेत दिए हैं कि राज्य में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए सभी भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि सरकार पहाड़-प्लेन विवाद को और अधिक भड़कने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।