सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल गुरूमीत सिंह ने सदन में कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई बड़े काम हुए हैं। यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को उत्तराखंड विधानसभा से पास किया गया है और सभी धर्मों के लिए एक कानून बनाया गया है।
राज्यपाल के अभिभाषण से हुई बजट सत्र की शुरूआत
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह विधानसभा सत्र के लिए विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस ने विधानसभा में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल ने सदन में कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई बड़े काम हुए हैं। यूसीसी को उत्तराखंड विधानसभा से पास किया गया है। पुत्र और पुत्री दोनों को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार दिया गया है।महिला सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी उत्तराखंड के द्वारा की गई। इसके साथ गी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी सफल आयोजन किया गया।
तीन बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण ख़त्म होने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही को फिर से शुरू किया जाएगा। बता दें दोपहर तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इसके साथ ही सदन में 27 फरवरी यानी कल धामी सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा।
