लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर सभी राजनैतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई है. सभी प्रत्याशी जगह-जगह रोड़ शो और जनता से मिलकर वोट की अपीलकर रहे हैं. वहीं बुधवार को टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह भी आज सीमांत विधानसभा घनसाली पहुंचकर भव्य रोड़ शो के साथ-साथ जनता से मिली और दोबारा से केंद्र में भाजपा सरकार के लिए वोट मांगे.
रानी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पूरे देश को मिल रहा है. गांव-गांव तक सड़कें पहुंच चुकी है. सीमांत गांवों में कनेक्टिविटी की व्यवस्था हो चुकी है देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है।
बताते चलें कि माला राज्यलक्ष्मी शाह टिहरी लोक सभा सीट से तीन बार सांसद रही है. कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली टिहरी लोकसभा सीट पर 2012 से भाजपा का ही कब्जा है. 2012 से अब तक कांग्रेस टिहरी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है. 2012 से टिहरी लोकसभा सीट पर राज घराने की माला राज्यलक्ष्मी शाह ने तीन बार जीत हासिल की है. माला राज्यलक्ष्मी शाह ने घनसाली विधानसभा में तीन जगहों पर रोड शो कर जनता से रूबरू हुई।
