‘अवतार 2’ का कमाल,पिछले दो हफ़्तों से मचा रही बॉक्स ऑफिस में धमाल

‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ दुनियाभर के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। 40 करोड़ रुपए से शानदार शुरुआत करने वाली ‘अवतार 2’ ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। रविवार का कलेक्शन जोड़ने के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार 2’ की कमाई 250 करोड़ के बीच पहुंचना बड़ी बात है। इस साल गिनी चुनी बड़ी फिल्मों को छोड़ दे तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार धीमी पड़ी है। ऐसे में एक हॉलीवुड फिल्म का 250 करोड़ कमा लेना बड़ी बात है।

इस साल बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन 269 करोड़ रुपए रहा।हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ कमाई के मामले में ‘अवतार 2’ के काफी पीछे नजर आ रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के दो दिन के कलेक्शन को भी मिला लें तो भी यह ‘अवतार 2’ से काफी कम है