ऑल इंडिया ऑइल सेक्टर मीट में बोले सीएम धामी, उत्तराखंड को बनाएंगे ग्रीन एनर्जी हब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून स्थित ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित ऑल इंडिया ऑइल सेक्टर मीट कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में उत्तराखंड की संभावनाओं और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को विस्तार से साझा किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार इकॉनमी, इकोलॉजी और टेक्नोलॉजी के संतुलन के साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में चलाई जा रही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से स्वच्छ और हरित ऊर्जा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर भी पैदा किए जा रहे हैं।

सीएम ने कहा टिहरी, कोटेश्वर, पीपलकोटी, लखवाड़ और विष्णुगाड़ जैसी जल विद्युत परियोजनाएं राज्य को ऊर्जा हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने यह भी कहा कि जियो थर्मल ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं, जिन पर राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। सीएम ने ओएनजीसी के योगदान की सराहना कर कहा कि देश में कच्चे तेल का 70 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का 84 प्रतिशत उत्पादन ओएनजीसी के माध्यम से हो रहा है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।