मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ लें अपडेट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रेड अलर्ट जारी कर किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखण्ड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।